हज बैतुल्लाह पर जाने वाले आजमीन-ए-हज का प्रशिक्षण 28 को

आजमीन-ए-हज का प्रशिक्षण 28 अप्रैल को शहर के मनरोड स्थित अंजुमन इस्लामिया के सभागार में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:02 PM

मोतिहारी . इस साल हज बैतुल्लाह पर जाने वाले पूर्वी चंपारण जिले के आजमीन-ए-हज का प्रशिक्षण 28 अप्रैल को शहर के मनरोड स्थित अंजुमन इस्लामिया के सभागार में होगा. इसकी सारी तैयारियां तेज कर दी गयी है. कई बड़े उलेमा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और आजमीन-ए-हज को को प्रशिक्षण देंगे. हज से जुड़ी तमाम अरकानों पर विस्तार से चर्चा करेंगे और उसे पूरा करने के तरीके बतायोंगे. इसके लिए रियासती हज कमेटी का गाइडलाइन आ गया है. प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगायेगी. अंजुमन इस्लामिया के जेनरल सेक्रेटरी अधिवक्ता मो. तैयब व कमेटी बराए सहुलियत आजमीन-ए-हज के संयोजक मोहीउ्दीन खान ने बताया कि तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर में आवश्यक कागजात के साथ शामिल होना पड़ेगा. हज फॉर्म,पास्पोर्ट,ब्लड ग्रुप व फिटनेस की रिपोर्ट की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा. कागजात नहीं लाने की स्थिति में आजमीन-ए- हज को कई तरह की परेशानी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version