Loading election data...

हैदराबाद वाली व पीके की पार्टी भाजपा की बी टीम : फातमी

जिला राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम एक आवासीय होटल में किया गया. अध्यक्षता जिला राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद अख्तर ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:55 PM
an image

मोतिहारी

.जिला राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम एक आवासीय होटल में किया गया. अध्यक्षता जिला राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद अख्तर ने की. जबकि मंच संचालन जफर रसीद ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली असरफ फातमी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के परामर्श पर पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपनी बातों को रख रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक पार्टी हैदराबाद की है और दूसरी पार्टी पीके की पार्टी है. दोनों भाजपा की बी टीम है. काला धन और 2 करोड़ के रोजगार देने वाली एनडीए की चुनावी घोषणा कहां है. गरीब दलित की आवाज की उठाने की बात हम करते हैं. 90 के दशक में मंडल और कमंडल की लड़ाई हुई. अपराध चरमसीमा पर पहुंच चुका है. तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिक्षकों की बहाली की. 2004 में यूपीए की सरकार में राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत पूरी देश में विद्युत आम लोगों तक पहुंच सकी. एनडीए सरकार में शिक्षा का ग्राफ गिरा है ,बिहार में कोई कल कारखाना नहीं खुली .मजदूर पलायन पर मजबूर हैं. राष्ट्रीय जनता दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको लेकर चलती है. बिहार में नीतीश के 18 साल सरकार में बिहार पिछड़ा है. हमारी सरकार 17 महीना में शिक्षा स्वास्थ्य बेहतर हुआ. इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र राम मधुबन राजद संगठन अध्यक्ष नूरआलम खान जावेद अहमद असलम अहमद इनामुल हक अरमान खान असरार अहमद इत्यादि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version