Loading election data...

खेलो इंडिया महिला साइक्लिंग लीग में बेबी ने जीता कांस्य पदक

साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में पटना में खेले गये दो दिवसीय खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग इस्ट जोन लीग में मोतिहारी की बेबी कुमारी ने कांस्य पदक जीता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:08 PM

मोतिहारी.साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में पटना में खेले गये दो दिवसीय खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग इस्ट जोन लीग में मोतिहारी की बेबी कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. लीग के पहले दिन सीनियर वर्ग के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में बिहार के तरफ से खेलते हुए बेबी ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर बिहार के लिए पहला मेडल जीता. जबकि जूनियर वर्ग के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में मोतिहारी की खिलाड़ी अप्पी कुमारी ने टॉप टेन में जगह बनाते हुए 8वां व प्रियांशु कुमारी ने 9वां, सब जूनियर वर्ग में मोतिहारी की सुप्रिया कुमारी ने 9वां, शालिनी कुमारी ने 10वां स्थान हासिल किया. लीग के दूसरे दिन मास स्टार्ट इवेंट में बेबी कुमारी को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. जबकि जूनियर वर्ग के मास स्टार्ट इवेंट में अप्पी ने 7वां स्थान हासिल किया. लीग में मेजबान बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, ओड़िसा की दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया. लीग में जिला साइक्लिंग संघ के 15 खिलाड़ी शामिल हुए.. टीम कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा व मैनेजर के रूप में संघ के संयुक्त सचिव अशोक मेहरा है. संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बेबी ने एकबार फिर से मेडल जीतकर जिला व राज्य का सम्मान बढ़ाया है. जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह,संरक्षक व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, संरक्षक अरविंद कुमार, राजेश कुमार, नीरज शर्मा व राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, तकनीकी निदेशक मनीष रंजन, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सदस्य मनीष कुमार सहित संघ के सभी सदस्यों ने मेडलिस्ट खिलाड़ी को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन करनेवाली सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version