नरकटियागंज में सुलझा बकरीद नमाज विवाद
शिकारपुर थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की.
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की. बैठक के दौरान एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सभापति रींना देवी उपसभापति पूनम देवी मुखिया पार्षद व नगर के अन्य गणमान्य मौजूद रहे. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे का है. इसलिए सभी समाज के लोगों को एक साथ मिलकर इसे सफल बनाना है. एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर कहीं भी कुर्बानी होती है तो उसे पर्दे में करें, इसके अलावा कुर्बानी का कोई भी वीडियो ना बनाएं और ना ही किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया साइट्स पर उन वीडियो को अपलोड करें. कुर्बानी के बाद जो भी उपयोग में नहीं आने वाली वस्तुएं हैं उन्हें अच्छे से गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दें. ताकि कोई भी उन चीजों को इधर-उधर ना फैला सके. यह सभी जानकारी आम अवाम तक पहुंच जाये. इसको लेकर सभी मस्जिद के इमाम जागरूकता फैलाएं. जहां भी बकरीद को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होना है वहा प्रशासन की ओर से साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अगर आपत्तिजनक पोस्ट पाया जाता है तो एडमिन के साथ-साथ जितने भी लोग उस वीडियो अथवा फोटो को फॉरवर्ड करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पर्व के दौरान लहेरिया कट बाइक चलाने वाले युवकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. जहां भी मस्जिद और मंदिर आसपास हैं. वहां पर काफी मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मियों को 24 घंटे प्रतिनियुक्ति किया जाएगा नगर में बकरीद की नमाज पढ़ाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों का विवाद सुलझा दिया गया है. हालांकि यह विवाद पिछले ईद की नमाज से चलता आ रहा था. ईद की नमाज में नमाज पढ़ाने को लेकर विवाद फंसा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर तीसरे मौलाना से नमाज पढा कर विवाद खत्म किया था. इधर बकरीद की नमाज में भी पेंच फंसता देख थानाध्यक्ष और बीडीओ ने पहल की. अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ एक बैठक किया. बैठक में एक पक्ष के लोगों ने ईदगाह मस्जिद में बकरीद की नमाज जामा मस्जिद के इमाम से पढ़ाने की बात कही. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने ईदगाह मस्जिद के इमाम से ही नमाज पढ़ाने की बात रखी.दोनों की दलील सुनने के बाद पुलिस प्रशासन ने आपसी सहमति से निर्णय रखने को कहा. इसपर दोनों पक्ष सहमत हुए और ईदगाह मस्जिद में होने वाली बकरीद की नमाज ईदगाह मस्जिद के इमाम के पीछे पढ़ने तथा जामा मस्जिद में बकरीद नमाज पढ़ाने वाले जामा मस्जिद के इमाम के पीछे पढ़ने को तैयार हो गए. इस तरह इस बार नगर में दोनों मस्जिदों में बकरीद की नमाज पढ़ने पर सहमति बनी. ईदगाह मस्जिद में बकरीद की नमाज पढ़ने का वक्त सुबह 6:45 बजे और जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने का वक्त सुबह 6:15 बजे रखा गया. थानाध्यक्ष और बीडीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि विवाद समाप्त करा दिया गया है. दोनों मस्जिदों के पास नमाज के वक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसआई श्याम किशोर पड़ित, संजय कुमार, एएसआई विपीन कुमार, इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, गुड्डू अग्रवाल, वर्मा प्रसाद, मोहम्मद हसनैन, शेख भोला, मोहम्मद कादीर, टुन्ना, फिरोज, औरंगजेब, इश्तेयाक, धर्मेन्द्र दास, मोहम्मद सनाउल्लाह, संतोष पाल, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है