वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात चार पुलिस कर्मियों के वेतन पर रोक

इवीएम-वीवी पैट वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही महंगी पड़ी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:08 PM

मोतिहारी.इवीएम-वीवी पैट वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही महंगी पड़ी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. दोनों अधिकारियों ने मंगलवार को समाहरणालय के बगल में स्थित ईवीएम-वीवी पैट वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया था,जहां सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कांस्टेबल बिना कोई सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इनमें कांस्टेबल नंदन मंडल-कांस्टेबल नंबर 822, रंजीत कुमार कांस्टेबल नंबर-1725 एवं बंटी कांस्टेबल नंबर-983 अनुपस्थित पाए गए. इनके द्वारा न तो वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई थी और ना ही अवकाश स्वीकृत कराया गया था. इसको निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए तीनों कांस्टेबल का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर दिया गया है. उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी तरफ लाइन डीएसपी चितरंजन ठाकुर ने जिला स्कूल में पंचायती राज विभाग के रखे गए इवीएम एवं उसकी सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बलों की उपस्थिति की जांच की. यहां श्री अजय यादव कांस्टेबल नंबर-456 भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. इनका भी वेतन बंद करने एवं स्पष्टीकरण के साथ निलंबन के कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.

Next Article

Exit mobile version