Loading election data...

Bangladeshi arrested: नेपाल के रास्ते भारत आने की जुगत में था बांग्लादेशी, बार्डर पर फर्जी दस्तावेज के साथ अरेस्ट

Bangladeshi arrested: भारत में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को रक्सौल में इमिग्रेशन विभाग नें अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में पकड़ा है. इसके पास से भारतीय फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया है.

By Ashish Jha | July 15, 2024 12:54 PM

Bangladeshi arrested: मोतिहारी. फर्जी दस्तावेज के सहारे नेपाल के रास्ते भारत आने की जुगत लगा रहा एक बांग्लादेशी को मोतिहारी स्थित भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया है. भारत-नेपाल की खुली सीमा से अक्सर ऐसे घुसपैठ की कोशिश होती रही है. आये दिन विदेशी नागरिक अवैध कागजातों के साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े जाते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां इमिग्रेशन विभाग की टीम ने फर्जी दस्तावेज के जरिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है.

आधार कार्ड में बंगाल का नागरिक

भारत में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को रक्सौल में इमिग्रेशन विभाग नें अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में पकड़ा है. इसके पास से भारतीय फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया है. जिसमें फर्जी पता पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी मोहम्मद जावेद पिता मीर हसन अंकित कराया था. इसमें इसका जन्म तिथि 13 फरवरी 1987 अंकित है, जबकि इसका असली नाम जी एम सोहाग है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

जांच एजेंसी कर रही है पूछताछ

इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों नें उससे जब गहराई से पूछताछ की तो पता चला कि वह बांग्लादेश के पातु आखाली जिले के पातुआखाली सदर के बोतलवानिया का रहने वाला है, जो अब्दुल रज्जाक गाजी का पुत्र है. फिलहाल गिरफ्त में आये बांग्लादेशी नागरिक से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. उसके भारत आने के पीछे की योजना की जानकारी ली जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज बनाने में इसकी सहायता किन किन लोगों ने की है.

Next Article

Exit mobile version