भारत में प्रवेश करते बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, पूछताछ जारी

एक बंग्लादेशी नागरिक जीएम सोहाग को अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:41 PM

रक्सौल. रक्सौल इमिग्रेशन विभाग की टीम ने एक बंग्लादेशी नागरिक जीएम सोहाग को अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा. पकड़े बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. जिसमें इसने फर्जी पता पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी मोहम्मद जावेद पिता मीर हसन अंकित कराया था. इसमें इसका जन्म तिथि 13 फरवरी 1987 अंकित है. इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों नें संदेह के आधार पर पूछताछ की, तो पता चला कि वह बांग्लादेश के पातुआखाली जिला के पातुआखाली सदर बोतलवानिया का रहने वाला है. वह अब्दुल रज्जाक गाजी का पुत्र है. पूछताछ में बंग्लादेशी नागरिक ने बताया कि वह इससे पहले भी भारत आ चुका था. वह भारतीय वीजा लेकर आया हुआ था. इधर, भारत आने के क्रम में वह सबसे पहले कोलकाता आया, जहां फर्जी आधार व पासपोर्ट बनवाया. इसको उस वक्त पकड़ा गया, जब वह रक्सौल इमिग्रेशन कार्यालय में एराइवल क्लियरेंस के लिए आया हुआ था. इसके पास बंग्लादेशी पासपोर्ट की भी एक फोटो कॉपी थी. भारतीय व बंग्लादेशी पासपोर्ट में लगे फोटो एक समान थे. यही से इसके ऊपर संदेह बढ़ गया. बंग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध प्रवेश करने व फर्जी दस्तावेज का आधार बना कर धोखाधड़ी करने के मामले में हिरासत में लेकर हरैया पुलिस को इमिग्रेशन विभाग ने सुपुर्द कर दिया है. पुलिस इसके भारत में अवैध रूप से आने के कारणों की जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version