अरेराज में गंडक नदी पर बनेगा बैराज : राधामोहन
सांसद राधामोहन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा, गरीब व किसान पर केंद्रीय बजट है.
मोतिहारी.सांसद राधामोहन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा, गरीब व किसान पर केंद्रीय बजट है. कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने पर काफी निवेश होगा. बजट में ही वाल्मीकिनगर से निकलने वाली गंडक नदी पर अरेराज में बैराज का निर्माण होगा, जो वाल्मीकिनगर बैराज से 130 किमी नीचे गंडक नदी स्थित पूर्वी चंपारण के अरेराज के पास बनाने का प्रस्ताव है, जिसका टीम शीघ्र जांच करेगी. बैराज बनने से सिंचाई की सुविधा मिलेगी और किसान खुशहाल होंगे. इसका लाभ आसपास के जिलों को भी मिलेगा. कहा कि अरेराज के पास प्रस्तावित बैराज नहर प्रणाली को एकीकृत करके मौजूदा गंडक नहर प्रणाली में पानी की उपलब्धिता बढ़ायेगी और बाढ़ को कम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट रोजगार, कौशल प्रशिक्षण को ले काफी बजटीय प्रावधान है, मानव संसाधन विकास व संरचना, उर्जा, संरक्षा, नवाचार, अनुसंधान व विकास को आधार बनाकर इस बजट को तैयार किया गया है. बजट में परिवर्तनकारी संभावनाओं के साथ इन प्राथमिकताओं के दिशा में विशेष कार्य किया जायेगा. रेलवे के क्षेत्र में निर्माण व यात्री सुविधाओं के विकास के विस्तार के लिए काफी गजटीय प्रावधान किया गया है. बाढ़ उपसमन के लिए सिर्फ उत्तर बिहार के लिए 11.5 हजार करोड़ का गजटीय व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है