20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर बैरिकेडिंग का काम शुरू

शहरी क्षेत्र के चिन्हित 220 छठ घाट में करीब 20 भीड़ भाड़ वाले बड़े छठ घाट की सफाई को ले निगम ने अपने स्तर पर अभी से काम आरंभ कर दिया है.

मोतिहारी. दीपावली व छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर निगम प्रशासन घाट की सफाई का काम तेज कर दिया है. शहरी क्षेत्र के चिन्हित 220 छठ घाट में करीब 20 भीड़ भाड़ वाले बड़े छठ घाट की सफाई को ले निगम ने अपने स्तर पर अभी से काम आरंभ कर दिया है. जबकि शेष छोटे घाट की सफाई का जिम्मा एजेंसियों को दी गयी है. इनमें घाट की साफ-सफाई के साथ सुरक्षा को ले बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है. शहर के गायत्री नगर छठ घाट सहित झील किनारे घाट पर बैरिकेडिंग की गयी है. इसके साथ ही घाट की सफाई का काम भी चल रहा है. निगम ने दीपावली तक तकरीबन सभी घाट की सफाई कार्य लगभग पूरा कर लेने का टास्क सभी एजेंसियों को दिया है. ताकि दीपावली के बाद घाट सफाई का पूरा काम किया जा सके. इसके साथ ही दीपावली को ले शहरी क्षेत्र के बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को दूरूस्त करने का भी काम चल रहा है. इएसएसएल कंपनी के अलावा निगम प्रशासन अपने स्तर से भी स्ट्रीट लाइट को दूरूस्त करने में लगा है. निगम का प्रयास है कि गली-मोहल्ला में दीपावली व छठ पर्व पर रोशनी का प्रबंधक किया जा सके. इन तीन एजेंसियों को किया गया हायर शहरी क्षेत्र के छठ घाट की सफाई के लिए चार एजेंसियों को हायर किया गया है. निगम प्रशासन ने इसबार घाट की सफाई का जिम्मा एजेंसियों को सौंप दिया है. इनमें राज एंड कंपनी, राज एंड कंपनी, नयोनी इंटरप्राइजेज, गरीब सहकारी समिति व फोर सी कंपनी को छठ की सफाई के लिए बहाल किया गया है. इन सभी कंपनियों को निगम क्षेत्र के चिन्हित 220 छठ घाट की सफाई को ले कार्य आवंटित की गयी है. वही दीपावली तक घाट की सफाई कार्य पूरा करने का टास्क दिया गया है. नवगठित क्षेत्र में छठ व दीपावली में भी अंधेरा निगम के नवगठित क्षेत्र में छठ व दीपावली में भी रोशनी की उम्मीद नहीं है. विभाग ने नवगठित क्षेत्र के वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने की भले ही स्वीकृति दी है, लेकिन इस छठ व दीपावली में अंधेरा ही रहने वाला है. निगम प्रशासन अबतक विभागीय निदेश के आलोक में एक कदम भी तैयारी नही की है. विभाग का निर्देश अभी संचिकाओं तक ही सीमीत है. स्ट्रीट लाइट के लिए अबतक निविदा की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुयी है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि इससाल छठ व दीपावली में स्ट्रीट लाइट नही लगेगी और लोगों को अंधेरा में ही गुजर करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें