कड़ाके की पड़ रही ठंड में रहें सतर्क

जिले में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर का कहर जारी है. घने कोहरे और पछुआ हवा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:29 PM

मोतिहारी.जिले में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर का कहर जारी है. घने कोहरे और पछुआ हवा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी में लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है. ठंड लगने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. गुरुवार को भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. आसमान में कोहरा के सफेद चादर में लिपटा रहा. पूरेदिन तेज पछुआ हवा चलने से गलन वाली ठंडी का अहसास हुआ. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही. सुबह में महज 20 फीट तक देखना बेमुश्किल रहा. इससे सड़कों पर आवागम कम दिखा. सर्द हवा चलने से पूरे दिन लोग गर्म कपड़ा में लिप्टे रहे. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. शाम ढ़लने के बाद कनकनी और बढ़ गयी. लोगों ने राहत के लिए अलाव का सहारा लिया. इस दौरान जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज की गयी. मौसम विभाग पुसा के पूरे जनवरी माह में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान 6 से 8 प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. जिससे कनकनी वाली सर्दी पड़ने की संभावना है.

निगम ने की अलाव की व्यवस्था

नगर निगम प्रशासन ने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में अलाव की व्यवस्था को बहाल रखा है. जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले जगह बस स्टैंड रैन बसेरा, सदर अस्पताल रैन बसेरा, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक व दो, बलुआ गोलंबर, छतौनी थाना, रधुनाथपुर थाना के पास, जानपुर, ज्ञानबाबू चौक, मीना बाजार, कचहरी चौक आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version