11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनम्र रहें, परस्पर सम्मान करें और बड़ी सोच रखें : कुलपति

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक सत्र 2024 के छात्रों के लिए ''दीक्षारंभ'' कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पति सभागार में किया गया.

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक सत्र 2024 के छात्रों के लिए ””दीक्षारंभ”” कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पति सभागार में किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य और नए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया. कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने नवागंतुक छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय का प्रमुख हितधारक बताते हुए कहा कि एमजीसीयू एक रैगिंग मुक्त परिसर है. जहाँ हर छात्र को एक मेंटर नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि आपके व्यक्तित्व के कौशल विकास के लिए यहां विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं. विनम्र रहें, परस्पर सम्मान करें, और बड़ी सोच रखें. उन्होंने छात्रों से परिश्रम का महत्व बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति शांति के दिनों में पसीना बहाता है, वही संघर्ष के समय विजय प्राप्त करता है.डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों और नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके पश्चात प्रो. अर्तात्रण पाल ने एमजीसीयू में छात्र कल्याण से संबंधित सुविधाओं की जानकारी दी, जिसमें स्वास्थ्य बीमा, एम्बुलेंस सुविधा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ, नए छात्रों के लिए मेंटर-मेंटी कार्यक्रम तथा फेलोशिप शामिल हैं.मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने छात्रों को अनुशासन के महत्व और विश्वविद्यालय के एंटी-रैगिंग उपायों की जानकारी दी.प्रोवोस्ट प्रो. रफीक उल इस्लाम ने छात्रावास आवंटन, सुविधाओं और अनुशासन पर अपने विचार साझा किए. परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) प्रो. संतोष त्रिपाठी ने प्रमोशन और पासिंग क्राइटेरिया, परीक्षा आयोजन एवं मूल्यांकन पैटर्न के बारे में बताया. प्रो. रंजीत चौधरी ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के नियमों के बारे में बताया. डॉ. सुभ्रता रॉय ने विद्यार्थियों को वाणिज्य और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान और अध्ययन के महत्व पर जोर दिया.वित्त अधिकारी प्रो. विकास पारीक ने समय पर फीस जमा करने, छात्रवृत्ति योजनाओं और विलंब शुल्क से संबंधित जानकारी दी.कुलसाचिव डॉ. सच्चिदानंद सिंह ने प्रशासनिक सेटअप, कार्यप्रवाह और पदानुक्रम पर चर्चा की.प्रो. आनंद प्रकाश (अध्यक्ष, एनईपी कार्यान्वयन) ने एमजीसीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला.अंत में अकादमिक अफेयर्स के निदेशक,प्रो. बृजेश पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वेता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें