गांधी संग्रहालय परिसर का सौंदर्यीकरण करना बृजबाबू के लिए होगी सच्ची श्रद्धांजलि : राधामोहन

गांधी संग्रहालय परिसर का सौंदर्यीकरण करना बृज बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें पूर्व किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने गांधी संग्रहालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही .

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:04 PM

मोतिहारी. गांधी संग्रहालय परिसर का सौंदर्यीकरण करना बृज बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें पूर्व किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने गांधी संग्रहालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही .उन्होंने कहा कि बृज बाबू गांधी के जीवन को जिया है अब उनके सपनों को पूरा करना हमारी जवाब देही है . वही जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष गांधी संग्रहालय सौरभ जोरवाल ने कहा कि गांधी को हमने नहीं देखा पर बृज बाबू जब भी मिलते तो हमे गांधी जी याद आ जाते. बृज बाबू चंपारण के गांधी थे. बृज बाबू के जाने के बाद हमारी जवाबदेही बढ़ गयी है. इस अवसर पर ब्रजकिशोर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमोद कुमार पूर्व मंत्री सह विधायक, डॉ लाल बाबू प्रसाद उप मेयर, राय सुंदर देव शर्मा, प्रो अरुण कुमार , प्रो राम निरंजन पाण्डेय, शशि कला, डॉ आशुतोष शरण, प्रो विनय कुमार वर्मा, दिग्विजय कुमार, अनवर अंसारी, साजिद राजा, गुलरेज शहजाद, विनय कुमार उपाध्याय, कौशल किशोर सिंह, अमरेंद्र सिंह, विनय कुमार, राज कुमार, जवाहर प्रसाद , डॉ रंजन कुमारी, डॉ आर. के. तिवारी, बबलू श्रीवास्तव आदि उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर ब्रजकिशोर सिंह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की . कार्यक्रम का संयोजन राय सुन्दर देव शर्मा व संचालन विनय कुमार ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version