12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के लाभूकों को मिले 635 करोड़

ग्रामीण विकास की विभाग की योजनाओं के लाभुकों के 635 करोड़ रुपये सोमवार को हस्तानंतरित किये गये.

मोतिहारी.ग्रामीण विकास की विभाग की योजनाओं के लाभुकों के 635 करोड़ रुपये सोमवार को हस्तानंतरित किये गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फेंसिंग क माध्यम से राशि हस्तानंतरित करायी. जीविका परियोजना के सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिले के 1245 लाभुकों को दो करोड़ संतानवे लाख रुपए ,317 जीविका स्वंय सहायता समूहों एवं 154 ग्राम संगठनों के लिए 10 करोड़ रुपए, जिले के विभिन्न बैंकों से 1146 समूहों के लिए 23 करोड़ 5 लाख 50 हज़ार रुपए हस्तांतरित किये गए. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 1 लाख 50 हजार पात्र लाभुकों को प्रति लाभार्थी 12 हजार रुपये की दर से कुल 180 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि का भी हस्तांतरण किया गया. इसी तरह से ग्रामीण आवास योजना के तहत1.10 लाख लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति दी गयी और 1.05 लाख लाभार्थियों को 420.98 करोड़ रुपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में भुगतान किया गया. समाहरणालय स्थित एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त शिव शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, डीआरडीएम के डायरेक्टर जय राम चौरसिया,एलएसबीए के जिला समन्वयक गौतम कुमार सहित दर्जनों जीविका दीदियां उपस्थित थे. | [

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें