बेतौना के मुखिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बेतवना पंचायत के मुखिया रामबाबू कुमार की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह शाम में कई शादी समारोह में सम्मलित होने गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:22 PM

पताही.थाना क्षेत्र के बेतवना पंचायत के मुखिया रामबाबू कुमार की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह शाम में कई शादी समारोह में सम्मलित होने गये थे. वापस घर लौटने के बाद उल्टी जैसा मन हुआ, उसके बाद सिर में चक्कर आने लगा. परिजन इलाज के लिए ढाका लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने साजिश की आशंका जताते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना को लेकर मृतक के भाई राधामोहन पंडित ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शाम में उसका भाई रामबाबु खुटौना गांव में आयोजित शादी समारोह में गया. वहां से गांव के कई शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद वापस घर आया, उसके बाद तबीयत बिगड़ गयी. उनसे यह भी बताया कि रामबाबु की मौत अज्ञात कारणों से हुई है, जिसके कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा. उसने मामले की सुक्ष्मता से जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. वहीं सूचना के बाद विलम्ब से पहुंचने के कारण पुलिस पर लोगों को गुस्साएं हुऐ थे. हालांकि बाद में नाराज लोग मान गये. मुखिया की मौत का करण डॉक्टर प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक बता रहे हैं. विसरा सुरक्षित रखा गया है. उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा.

स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चम्पारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version