अरेराज. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारी बैठक प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान मेला में आने वाले कांवरियों व डाक बम को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए अलग अलग सुझाव लिया गया. वहीं एसडीओ ने बेहतर प्रकाश ,साफ सफाई,स्वाथ्य ,शुद्ध पेयजल,चलंत शौचालय ,मूत्रालय की व्यवस्था पड़ाव स्थल पर करने का संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. नगर पंचायत ईओ को शहर के सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने ,पड़ाव स्थल चिन्हित करने,पड़ाव स्थल का मेला पूर्व साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक को मंदिर नियंत्रण कक्ष से लेकर सभी पड़ाव स्थलों पर मेडिकल कैम्प लगाने व सभी इमरजेंसी दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया. वही मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी द्वारा कावरियों को बेहतर सुविधा बेलवा घाट से लेकर जलाभिषेक तक करने की बात कही गयी. वही डाक बम व कांवरियों के सुबिधा को लेकर कई सुझाव भी दिया गया .वही डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मेला अवधि में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे .तीन लेयर में चप्पे चप्पे पर पदाधिकारी से लेकर पुलिस जवान को तैनात किया जाएगा .वही अरेराज वासियों से भी जलाभिषेक के आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग व सम्मान करने की अपील किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है