12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद का रहा असर,बंद रहीं दुकानें व प्रतिष्ठानें

अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को आयोजित भारत बंदी का जिले में असर दिखा.

मोतिहारी.अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को आयोजित भारत बंदी का जिले में असर दिखा. शहर से लेकर अनुमंडलों व प्रखंडों में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही डटे रहे और जगह जगह सड़क जाम,मोटरसाइकिल जुलूस आदि निकालते रहे. चारों तरफ से आंदोलनकारियों ने नाकेबंदी कर दी थी और मुख्य मार्गो को जाम कर दिया था. शहर के कचहरी चौक,गांधी चौक,छतौनी चौक व अवधेश चौक आदि चौक-चौराहों पर आंदोलनकारी सक्रिय रहे और अलग अलग टोलियां बनाकर निकलते रहे.टायर भी जगह जगह जलाते रहे. दुकानों व प्रतिष्ठनों को बंद कराते नजर आये. हालत यह रही कि सुबह से लेकर तीन बजे तक शहर की दुकानों का शटर गिरा रहा और व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के सामने खड़े रहे.बंदी में राजद व माले सहित कई का भी समर्थन प्राप्त था. मुखिया राजू बैठा, राजद नेता राकेश रौशन उर्फ पप्पु सहनी, हसन इमाम उर्फ चांद विद्रोही, मो.असलम, मनोज कुमार अकेला, सजावल राम, मुखलाल राम, वीरेन्द्र कुमार,सुरेश पासवान, श्रवण कुमार, भागेश्वर राम, राकेश कुमार रजक, राजेश राम, जितेन्द्र राम, नंद लाल कुमार, महेन्द्र रवि, रामजन्म राम, शंभु राम,बाबु लाल राम हेमंत कुमार,भाकपा माले के जिला सचिव प्रभूदयाल यादव आदि पूरी तरह से सक्रिय रहे. इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह से चौकस रही और बंदी के दौरान कोई समस्या न हो,इसको ले जगह जगह मुस्तैदी रही. बंद समर्थकों ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस को 10 मिनट किया डिटेन भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे प्रदर्शकारियों ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन यार्ड में दिल्ली-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को डिटेन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी स्टेशन से सप्तक्रांति एक्सप्रेस के खुलने के साथ ही यार्ड में थोड़ी दूरी पर चांदमारी गुमटी से पहले रेल ट्रैक पर आ गये. वही ट्रेन के इंजन पर चढ़ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान करीब दस मीनट तक सप्तक्रांति एक्सप्रेस डिटेन हुई. आरपीएफ व रेल पुलिस ने बल पूर्वक रेलवे ट्रैक खाली कराया. जिसके उपरांत सप्तक्रांति एक्सप्रेस गंतव्य के लिए आगे रवाना हुई. इधर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि रेल ट्रैक जाम करने व ट्रेन डिटेन करने के मामले में तीन नामजद सहित 15 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों को बेल पर छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें