16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जुलाई को बेतिया से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन, पांच द्वादश ज्योतिलिंग के होंगे दर्शन

एसएस दिलीप कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि भारत गौरव ट्रेन आगामी नौ जुलाई को बेतिया से खुलेगी.

मोतिहारी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है. इस योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रहा है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल रंजन, पटना रिजनल कार्यालय के मुख्य पर्यवेक्षक मनीष कुमार व एसएस दिलीप कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि भारत गौरव ट्रेन आगामी नौ जुलाई को बेतिया से खुलेगी. यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ,पाटलिपुत्र, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिरडी, नासिक, आदि जगहों का भ्रमण कर 19 जुलाई 2024 को वापस लौटेगी. कहा कि यह ट्रेन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ व त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारिकाधीश मंदिर एवं शिरडी मंदिर का दर्शन कराएगी. ट्रेन में स्लीपर व एसी क्लास की व्यवस्था है. स्लीपर में प्रति व्यक्ति यात्रा खर्च 20 हजार 899 रुपये व एसी में 35 हजार 795 रुपये है. कहा कि तीर्थ यात्रियों को नाश्ता, खाना, रात का खाना, चाय आदि रेल के तरफ से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी एवं टूर एस्कार्ट की सुविधा रहेगी. टिकट की बुकिंग पहले पाओ के तर्ज पर आन लाइन होगी. इस यात्रा टूर के बारे में विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें