कार्यपालक पदाधिकारी को दी विदाई

नगर परिषद कार्यालय स्थित कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजन कर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को विदाई दी गयी

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:58 PM

रक्सौल. नगर परिषद कार्यालय स्थित कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजन कर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को विदाई दी गयी. सुरेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नप क्षेत्र के पार्षदों ने इओ के कार्यकाल की सराहना करते की गयी. मौके पर श्री यादव ने कहा कि रक्सौल में अपने कम समय के कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र के संसाधन और यहां के विकासात्मक कार्य को लेकर इओ श्री श्रीवास्तव काफी सजग रहे. सभी जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान का ध्यान रखते हुए शहर के विकास को लेकर चिंतित रहते थे. उनका कम समय में यहां से तबादला होना, हम सब को दुखी कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा के साथ-साथ सभी पार्षदों ने भी इओ श्री श्रीवास्तव के दोशाला, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पार्षद रंजीत श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, अनुज कुमार दास, सोनू कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, जितेन्द्र दत्ता के साथ-साथ पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार, राकेश कुमार वर्मा, नितेश कुमार गुप्ता उर्फ निप्पू गुप्ता, दीपक कुमार, कमलेश कुमार के अलावे प्रधान सहायक सागर कुमार गुप्ता, उच्च वर्गीय सहायक बैजू प्रसाद जायसवाल, सीटी मिशन मैनेजर राकेश रंजन, रवि रंजन ठाकुर, आइटी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, सहायक शांति प्रकाश, प्रशांत कुमार पाठक, एमआईएस एक्सपर्ट सोनू कुमार राय, सीएलटीसी दीपेश कुमार नायक, धीरज कुमार, रामाशंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. विभागीय नोटिफिकेशन के आधार पर इओ अनुभूति श्रीवास्तव का तबादला रक्सौल से नगर निगम सहरसा में हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version