112 नंबर गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बड़ी की जिम्मेवारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरूवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने 112 नम्बर की गाड़ी पर ड्यृटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बड़ी जिम्मेवारी दी है.
मोतिहारी . पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरूवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने 112 नम्बर की गाड़ी पर ड्यृटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बड़ी जिम्मेवारी दी है. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि 112 नम्बर गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वारंट व इस्तेहार तामिला भी कराये. उनको सिर्फ कॉल ड्यूटी ही नहीं करनी है. उसने अपने इलाके के वित्तिय संस्थानों की निगरानी के साथ कराये. इलाके में उनकी गाड़ी भ्रमणशील रहनी चाहिए, ताकि लोगों को लगे कि पुलिस मुस्तैद है. इससे आसमाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृति के लोगों में भय भी होगा. एसपी कांतेश कुमार मिश्र का सबसे ज्यादा फोकस लम्बित कांडों के निष्पादन के साथ क्रिमनल व क्राइम कंट्रोल पर था. उन्होंने कहा कि थाने में जितनी प्राथमिकी एक महिने में दर्ज होती है, उससे दुगुना लम्बित कांडों का निष्पादन होना चाहिए. इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. वहीं वाहन जांच नियमित करने का निर्देश दिया. साथ ही बिना नम्बर की बाइक व ड्रिपल लोडिंग पर विशेष नजर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि बिना नम्बर प्लेंट की गाड़ी से सिर्फ जुर्माना ही नहीं वसूलना है. वाहन मालिक से तत्काल नम्बर प्लेट भी लगवाना है. वहीं बाइक पर ड्रिपल लोडिंग वाले युवकों को थाने में डिटेन कर उनके नाम व पते का सत्यापन करने का निर्देश दिया. सिर्फ जुर्माना वसूलने से काम नहीं चलेगा. गाड़ी के कागजात की भी पूरी तरह से जांच-पड़ताल करनी है. बैठक में सदर एएसपी शिखर चौधरी, सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुंदन सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है