Bihar Crime: लग्जरी कार से 9 लाख का गांजा जब्त, नेपाल से लाकर सप्लाई करने का था प्लान
Bihar Crime: नेपाल से सटे रक्सौल में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 45 किलो गांजा बरामद किया. साथ ही मौके से तस्कर को भी धर दबोचा है. नेपाल से भारत लाकर माल सप्लाई करने का प्लान था. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar Crime: बिहार के रक्सौल के हरपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 9 लाख का गांजा बरामद किया है. जिले में पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान रक्सौल के घोड़ासहन और नायक टोला बॉर्डर के बीच सैनिक रोड पर एक लग्जरी कार से करीब 45 किलो गांजा बरामद किया गया है. बरामद किये गए गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल से गांजे की खेप लेकर सप्लाई के लिए जा रहे थे.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने नेपाल के परसा जिले के रहने वाले पन्ना लाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है. तस्करी को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोकी गई, जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा छिपा कर ले जाया जा रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत में सप्लाई की बना रहा था योजना
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से गांजे की खेप लेकर भारतीय शहरों में इसकी सप्लाई के की योजना बना रहा था. पुलिस अब तस्कर को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी पता चल सके. पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा.
ALSO READ: Bihar Crime: अवैध संबंध का पता चला तो पत्नी को मरवा दी गोली, खुद को भी कराया जख्मी