Bihar News: मोतिहारी में दाढ़ी बनवाकर घर लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

Bihar Crime News: मोतिहारी के अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर नरकटिया चौक के पास अपराधियों ने इसरोज अंसारी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह नौवाडीह पंचायत के सटहा तकिया टोला वार्ड नंबर सात का रहने वाला था.

By Abhinandan Pandey | August 13, 2024 1:04 PM

Bihar Crime News: मोतिहारी के अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर नरकटिया चौक के पास अपराधियों ने इसरोज अंसारी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह नौवाडीह पंचायत के सटहा तकिया टोला वार्ड नंबर सात का रहने वाला था. उसकी पत्नी उषा खातून वार्ड सदस्य है. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे. घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि इसरोज अंसारी दोपहर में नरकटिया चौक से दाढ़ी बनवा कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पांच-छह की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेरकर दो गोली उसके शरीर में दाग दी. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: दानापुर में ऑपरेशन के बाद प्रसूति महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़, इलाज में लापरवाही का आरोप…

सूचना मिलते हीं परिजन दौड़े भागे पहुंचे घटनास्थल

परिजनों को घटना की जैसे सूचना मिली वे भागे-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे. इसरोज को उठा कर जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसरोज पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है. राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने प्राथमिकी में गांव के ही सात लोगों को आरोपित किया है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगा है, उनसे इसरोज अंसारी का पहले से जमीन का विवाद चल रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपितों के घर छापेमारी की जा रही है, लेकिन सभी घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

ganga का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए बन रहा समस्या

Next Article

Exit mobile version