बिहार के ज्वेलर्स की दुकान में 50 लाख की डकैती, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

Bihar Crime: डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके वारदात पर पहुंच गए, तो डकैतों ने चेतवनी देते हुए भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी.

By Ashish Jha | January 21, 2025 1:40 PM
an image

Bihar Crime: मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में लुटेरों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. डकैतों ने मंगलवार तड़के एक ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने वहां जमकर लूटपाट की है. डकैती के दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए डकैत लगातार फायरिंग करते रहे. इस घटना के बाद इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. डकैतों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की जा रही है.

भीड़ पर की फायरिंग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोटवा थाना से चंद कदम पर स्थित कोटवा बाजार की यह घटना है. यहां श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और बर्तन दुकान पर डकैतों ने धावा बोला है. डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके वारदात पर पहुंच गए, तो डकैतों ने चेतवनी देते हुए भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी. भीड़ के बीच बदमाश करीब 20 मिनट तक आभूषण दुकान में डकैती करते रहे. इस वारदात में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

पुलिस जांच में जुटी

श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स के मालिक का दावा है कि डकैतों ने 170 ग्राम सोना, 20 kg चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार कैश लूटकर फरार हुए हैं. डकैत करीब पांच से छह की संख्या में थे. पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 20 मिनट का वक्त लग गया. तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Exit mobile version