Bihar Education News: मोतिहारी DEO पर गिरी गाज, ACS सिद्धार्थ ने दिए जांच के आदेश

Bihar Education News: शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मोतिहारी डीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. सिद्धार्थ ने अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं. जानिए क्या हैं मोतिहारी डीईओ पर आरोप?

By Aniket Kumar | January 20, 2025 11:09 AM
an image

Bihar Education News: शिक्षा विभाग इन दिनों एक्शन मोड में है. अनियमितता में शामिल स्कूल या शिक्षकों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग की तरफ से एक्शन का एक ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. मामले में वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

विधायकों ने भी उठाई थी आवाज

शिक्षा विभाग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले में सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. जिलाधिकारी ने जिले के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में आपूर्ति किए गए बेंच-डेस्क की जांच की, जिसमें उनकी गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई. इसको लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी आवाज उठाई थी. विधायकों ने आरोप लगाया था कि इस घोटाले में करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है.

बिना आपूर्ति किए ही पैसे हुए थे ट्रांसफर

मामले की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि पूर्व डीईओ के कार्यकाल में एक डेटा ऑपरेटर के परिजनों के नाम पर तीन कंपनियां खोली गई थीं. इन कंपनियों को बिना कोई बेंच-डेस्क की आपूर्ति किए ही लाखों रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया था. इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्तमान डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रिश्वत लेते बीईओ का वीडियो आया था सामने

तीन दिन पहले मोतिहारी जिले के रामगढ़वा BEO रामाधार पांडेय पर रिश्वत लेने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई. रामगढ़वा बीईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शिक्षक से रिश्वत की मांग करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद मोतिहारी के डीईओ ने शिक्षा विभाग को इस मामले की गंभीरता से जांच करने की अनुशंसा की. इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने BEO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर के DEO कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया.

ALSO READ: Bihar Teacher News: इन शिक्षकों के डॉक्यूमेंट खुद चेक करेंगे ACS सिद्धार्थ, ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया में बड़ा अपडेट

Exit mobile version