मोतिहारी.विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को बिहार सरकार नौकरी देगी. 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया. रोजगार व नौकरियों को ले सरकार पूरी तरह से गंभीर है. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थिति डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही. कहा कि 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलिवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी ली. प्रभारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने योजनाओं से अवगत कराया. अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं रखी हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण करें.महिलाओं का हुआ उत्थान, मिली नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, इसके तहत अब तक चार चुनाव हो गए हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं चुनकर आई हैं. हमलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए हर प्रकार से काम किया है. वर्ष 2013 में पुलिस की बहाली में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिसका नतीजा है कि बिहार पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. बिहार में जितनी बड़ी संख्या में महिला पुलिस है उतना देश के किसी राज्य में नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है