मोतिहारी. सेंट्रल जेल मोतिहारी का निरीक्षण रविवार को बिहार मानवाधिकार आयोग की टीम ने की. बिहार मानवाधिकार आयोग के निबंधक शैलेंद्र कुमार ने करीब साढे तीन घंटे तक जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल वार्ड से लेकर पाकशाला, महिला बंदी व पुरुष बंदी कक्ष निर्माणशाला सहित पुस्तकालय का गहन निरीक्षण किया. बंदियों से जेल के खान-पान, रहन-सहन, चिकित्सा व दवा आदि की पूरी जानकारी ली. उन्होंने जेल की साफ-सफाई व विधि व्यवस्था से लेकर बंदियों तथा जेल कर्मियों के अनुशासन की तारीफ की. उन्होंने मृत बंदियों से संबंधित अभिलेखों का भी बारीकी से देख. उसके बाद जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा को कुछ आवश्यक बिंदुओं पर निर्देश भी दिया. उनके साथ आइपीएस ममता कल्याणी भी आयी थी. मौके पर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के अलावा डा आलोक कुमार, डा कोजी स्वेता, जेल उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार पाठक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है