26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land News: मोतिहारी में परिमार्जन के 26 हजार से अधिक मामले पेंडिंग, ऑफिसों के चक्कर काट रहे लोग

Bihar Land News: मोतिहारी में परिमार्जन के लिए कुल 44,275 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 26 हजार से अधिक मामले अब भी पेंडिंग हैं. लोग अंचलों का चक्कर काट रहे हैं. अब उन रैयतों को यह सुझाव दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Land News: विभाग के निर्देश पर जिले के 27 अंचलों में वैसे भूमि जिसका खाता, खेसरा, जमाबंदी सहित अन्य विभाग के साइट पर ऑनलाइन किसी कारणवश अपलोड नहीं हो पाए है, वैसे भूमि के लिए रैयतों को परिमार्जन करा कर सुधार कराते हुए खाता, खेसरा, जमाबंदी अपलोड कराना है, ताकि लोगों का आसानी से जमीन का म्यूटेशन, रसीद, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित कार्य कराने में सुविधा हो. साथ ही आसानी से काम हो जाए. लेकिन अंचल और कर्मचारी स्तर पर आवेदन करने के बाद भी लोगों को महीनों बीत जाने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग महीनों तक अंचल और कर्मचारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. 

कुल 44 हजार से अधिक आवेदन मिले

जानकारी के अनुसार, जिले के 27 अंचलों में शनिवार तक लोगों की तरफ से कुल 44,275 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 26,853 आवेदन पेंडिंग हैं और 5510 आवेदन लोगों को अमूख कारण का हवाला दे कर वापस कर दिया गया है, जो परेशानी का वजह बना हुआ है. बता दे कि परिमार्जन मामले में मोतिहारी, तेतरिया, कोटवा, ढाका, हरसिद्धि, ये पांच अंचल जिले में सबसे निचले पायदान पर है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये हैं अंचल में पेंडिंग आवेदन का डाटा  

अंचल चिरैया 757, पताही 304 केसरिया 1506, कल्याणपुर 1895, फेनहारा 218, चकिया 1154, अरेराज 960, संग्रामपुर 1551, छोड़ादानो 1401, पहाड़पुर 1303, बजरिया 508, बनकटवा 288, तुरकौलिया 1522, पिपराकोठी 256, रक्सौल 1025, मधुबन 428, सुगौली 1329, मेहसी 1391, पकड़ीदयाल 501, आदापुर 2795, घोड़ासहन 626, रामगढ़वा 1037, कोटवा 783, मोतिहारी 1437, तेतरिया 296, ढाका 791 और हरसिद्धि में 791 आवेदन पेंडिंग है.

ALSO READ: Budget 2025 में बिहार के लिए ये हैं 5 बड़े ऐलान, एयरपोर्ट से लेकर मखाना बोर्ड तक का हो गया इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें