मोतिहारी में बाइक सवारों ने CSP संचालक को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी
Bihar News: बिहार के मोतिहारी के बैरिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात बकाया पैसे के विवाद को लेकर बाइक सवार आरोपियों ने सीएसपी(CSP) केंद्र के संचालक अभिमन्यु कुमार (27) पर हमला किया.
Bihar News: बिहार के मोतिहारी के बैरिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात बकाया पैसे के विवाद को लेकर बाइक सवार आरोपियों ने सीएसपी(CSP) केंद्र के संचालक अभिमन्यु कुमार (27) पर हमला किया. घटना मलाही टोला क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने अभिमन्यु को गोली मार दी. गोली उनके दाहिने पैर की जांघ में लगी, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए GMCH भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बाइक सवार पांच अपराधियों ने किया हमला
अभिमन्यु कुमार ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे, उनका गांव निवासी प्रिंस साह अपने पांच सहयोगियों के साथ बाइक पर आया और उनके छोटे भाई चंदन कुमार के बारे में पूछने लगा. जब उन्होंने जवाब दिया कि उनका भाई घर पर नहीं है, तो प्रिंस साह ने अचानक पिस्टल निकालकर उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद वह गिर पड़े, लेकिन प्रिंस साह और उनके साथी धमकी देते हुए भाग गए.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
अभिमन्यु ने किसी तरह घर में दौड़कर शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अभिमन्यु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया.
ये भी पढ़े: मोतिहारी की हवा जहरीली, वायु गुणवत्ता पटना से भी खराब, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा संकट
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि बकाया पैसे के विवाद में गोलीबारी हुई है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सदर SDPO 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने मामले की जांच की पुष्टि की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.