Bihar News: आम-लीची और अमरूद के पेड़ पर स्प्रे के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान, जानें आप कैसे ले सकेंगे लाभ
Bihar News: कृषि विभाग से पंजीकृत किसानों को भी योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
Bihar News: मोतिहारी. बागीचा के सामेकित कीट प्रबंधन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकार किसानों को बागीचा में छिड़काव के लिए अनुदान दे रही है. सामेकित कीट प्रबंधन योजना के तहत आम, लीची व अमरूद पेड़ पर स्प्रे होंगे. सरकार की एजेंसी किसानों के बागीचा तक पहुंच बागीचा में छिड़काव का काम करेंगी. इस पर आनेवाला खर्च की राशि का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. वहीं शेष 25 प्रतिशत की राशि किसान को स्वयं वहन करना होगा. इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
जिला पौधा संरक्षण सहायक निदेशक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग से पंजीकृत किसानों को भी योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर आवेदन करने वाले किसानों को चयन करते हुए वर्क ऑर्डर जारी किये जायेंगे. कहा कि बागीचा में छिड़काव के लिए लिए विभागीय स्तर पर एजेंसी चयनित है. जो किसानों के बागीचा तक पहुंच पेड़ों पर छिड़काव का काम करेंगी.
इन महीना में होगा छिड़काव
पूर्वी चंपारण में आम, लीची व अमरूद बगीचा में स्प्रे का लक्ष्य मिला है. सहायक निदेशक ने बताया कि आम, लीची व अमरूद के बागीचा में दो बार छिड़काव होगा. आम के पेड़ पर जनवरी व फरवरी माह में छिड़काव होंगे. वहीं लीची के बाग में पहला स्प्रे फरवरी व दूसरा स्प्रे 15 मार्च के बाद किया जायेगा. अमरूद बाग में नवंबर व दिसंबर के माह में छिड़ाकाव होंगे.
जिले को मिला स्प्रे लक्ष्य
आम – 25 हजार पेड़
लीची – 25 हजार एक सौ पेड़
अमरूद – 1700 सौ पेड़