Bihar News: मोतिहारी ने पांच तो बेतिया में डूबने से तीन बच्चों की मौत, जितिया नहान के दौरान हुई घटना

Bihar News: जितिया नहान के दौरान डूबने से मां-बेटी समेत पांच की मौत हो गयी है. घटना के बाद उनके घर व्रत का माहौल गम में बदल गया.

By Radheshyam Kushwaha | September 25, 2024 8:17 PM

Bihar News: मोतिहारी. बुधवार को जितिया नहान के दौरान नदी व पोखरों में डूबने से जिले में पांच की मौत हो गयी. घटना के बाद उनके घर व्रत का माहौल गम में बदल गया. कल्याणपुर थाने की गरीब पंचायत के वार्ड नंबर नौ के उपेंद्र कुमार यादव के आठ वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार व संजय कुमार यादव की पांच वर्षीया पुत्री अंशु प्रिया सुनौती नदी में नहाने के क्रम में डूब गयी. दोनों बच्चों की मौत हो गयी. दोपहर में गांव के दर्जनों बच्चे एक साथ स्नान कर रहे थे. इस दौरान शैलेश कुमार व अंशु प्रिया गहरे पानी में चले गये डूबने से उनकी मौत हो गयी. बच्चों का हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण दोनों को नदी से निकाल स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

जितिया नहान के दौरान हुई घटना

इसी थाने की वृंदावन पंचायत के परसौनी गांव के रंजीत साह पत्नी रंजीता देवी (35) व पुत्री राजनंदनी कुमारी (12) पोखरा में नहाने के क्रम में डूब गयीं. मां व पुत्री दोनों की मौत हो गयी. शाम को दोनों जितिया पर्व पर प्रदीप साह के चिमनी के पूरब पोखरा में स्नान करने गई थीं. ग्रामीणों ने शव को पोखरा से निकाला. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. उधर हरसिद्धि थाने की हंसुवाहा मानिकपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव के वार्ड नंबर पांच के बाबूलाल राम के पुत्र अंश कुमार (10) की मौत पोखरा में डूबने से हो गयी. जितिया स्नान को गयीं महिलाओं के आने जाने से घाट गीला हो गया था. अंश दौड़ लगा रहा था.पैर फिसलने गहरे पानी में चला गया.

Also Read: Bihar Weather: कटिहार में जमीन पर बाढ़ का कहर, आसमान से बारिश की आफत, जानें मौसम अपडेट

नहाने के दौरान तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

मां व परिजनों के साथ जितिया में नदी नहाने गये तीन दोस्त डूब गये. इसमें से दो की डूबने से मौत हो गई. एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. साठी थाने दानियाल परसौना गांव के तीनों बच्चे सिकरहना नदी के तट पर स्नान करने गये थे. उनकी पहचान मनोज पटेल के पुत्र शिवम कुमार (10) व खोभारी साह के पुत्र विवेक कुमार (11) के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. सीओ नीतीश कुमार सेठ ने बताया कि वह घटनास्थल पर गये थे. परिजनों को मुआवजे की राशि अविलंब उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. मनोज पटेल के छोटे बेटे सत्यम को बचा लिया गया है. उधर भितहा थाने के जमुनिया के समीप बांसी नदी में महिलाओं के साथ गया बुलेट यादव (12) नदी में डूब गया. ग्रामीण उसकी खोजने में जुटे हुए हैं. सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि एनडीआरफ टीम जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचने वाली है. हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version