Loading election data...

Bihar News :  मोतिहारी में जहरीली गैस से दम घुटने से चार लोगों की  मौत, मौके पर कई लोग हुए बेहोश 

Bihar News : बिहार के मोतिहारी में जहरीली गैस से दम घुटने से चार लोगों की  मौत, मौके पर कई लोग हुए बेहोश. ज़िले में नव निर्मित टॉयलेट टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान टैंक में से निकली जहरीली . गैस से चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है वहीं कई लोग बेहोश हो गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया है.

By Anshuman Parashar | July 18, 2024 5:09 PM

Bihar News : बिहार के मोतिहारी में जहरीली गैस से दम घुटने से चार लोगों की  मौत, मौके पर कई लोग हुए बेहोश. ज़िले में नव निर्मित टॉयलेट टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान टैंक में से निकली जहरीली . गैस से चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है वहीं कई लोग बेहोश हो गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

सभी को मोतिहारी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज की सही से व्यवस्था नहीं होने पर लोग भड़क गए, लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. शव को अस्पताल में रखकर परिजन और ग्रामीण हंगामा करने लग गए. सैकड़ों लोग अस्पताल परिसर में मौजूद हैं. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल और एम्बुलेंस की तोड़फोड़ करने लग गये।

Also Read: हाई कोर्ट ने BPSC TRE 1 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश

3 लोगों की हालत गंभीर है

घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी हुई है. मृतकों की पहचान योगेंद्र यादव, अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी और वसी अहमद के रूप में हुई है जबकि तीन बेहोश लोगों का इलाज कराया जा रहा है. घटना ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका की है. बताया जा रहा है कि रामचंद्र ठाकुर के घर में शौचालय के टैंक का निर्माण कराया गया था. गुरुवार को मजदूर टैंक में उतर कर उसकी सेंट्रिंग को खोल रहे थे. इसी दौरान एक के बाद एक सभी मजदूरों की हालत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version