कई लड़कों से था प्रेम-प्रसंग, विरोध किया तो बेटी ने विधवा मां को कुल्हाड़ी से काटा

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में घीवाढार पंचायत में एक कलयुगी बेटी ने अपनी विधवा मां को बेरहमी से कुल्हाड़ी से मार डाला.

By Anshuman Parashar | January 11, 2025 12:01 PM
an image

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में घीवाढार पंचायत में एक कलयुगी बेटी ने अपनी विधवा मां को बेरहमी से कुल्हाड़ी से मार डाला. यह सनसनीखेज वारदात 4 जनवरी को घीवाढार गांव के वार्ड नंबर दो में हुई, जब सोनी कुमारी नामक युवती ने अपनी मां मंजू देवी की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर का ताला बंद कर फरार हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

मां की हत्या का कारण बनी प्रेम-प्रसंग की समस्या

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि सोनी कुमारी का कई लड़कों से प्रेम संबंध था, जिसे उसकी मां मंजू देवी ने विरोध किया था. मां की ओर से किए गए इस विरोध के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. घटना के दिन भी दोनों के बीच इस विवाद को लेकर तीखी बहस हुई, और गुस्से में आकर सोनी ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से मार डाला.

हत्या के बाद घर का ताला बंद कर फरार हुई आरोपी

हत्याकांड के बाद, सोनी ने अपनी मां के शव को घर में छोड़कर ताला बंद कर दिया और फरार हो गई. पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने जांच शुरू की और एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर SIT टीम का गठन किया. इस टीम ने एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए और आरोपी युवती को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

घटनास्थल से भारी मात्रा में साक्ष्य जुटाए गए

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से न केवल शरीर पर लगे खून के निशान, बल्कि कुल्हाड़ी से भी फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य प्राप्त किए हैं. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वह गुस्से में आकर यह कदम उठाने के बाद घर का ताला बंद करके भाग गई थी.

पुलिस ने किया कड़ा खुलासा

पुलिस ने खुलासा किया कि सोनी कुमारी पहले भी कई बार अपने प्रेम संबंधों को लेकर अपनी मां से विवाद कर चुकी थी, और इस विवाद ने एक भयानक रूप लिया. पुलिस ने बताया कि यह एक ऐसा मामला है जहां परिवारिक विवादों ने हत्या का रूप ले लिया, और एक बेटी ने अपनी मां की जान ले ली.

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की विशेष टीम बनाई गई

पुलिस ने इस मामले में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया और गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई और लोगों का नाम सामने आ सकता है, और वे अब इस हत्याकांड के पीछे के कारणों को खंगालने के लिए और भी गहरे तक जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: बिहार के भोजपुर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

घटना से पूरा गांव चौंका, पुलिस का अभियान जारी

घीवाढार गांव में यह घटना सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यह मामला समाज में रिश्तों के टूटने और आपसी विश्वास की कमी को उजागर करता है. पुलिस का कहना है कि सोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उसे सख्त सजा दिलवाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां करे क्लिक

Exit mobile version