मोतिहारी SP ने 100 पुलिसकर्मियों का रोका वेतन, इस वजह से की बड़ी कार्रवाई

Bihar News: मोतिहारी SP स्वर्ण प्रभात ने पुलिस विभाग में बड़ा कदम उठाते हुए 100 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. ये कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ की गई है जिनके पास 990 लंबित मामले हैं. SP ने 24 घंटे में केस का प्रभार सौंपने का आदेश दिया है.

By Anshuman Parashar | January 21, 2025 7:04 PM

Bihar News: मोतिहारी के SP स्वर्ण प्रभात ने पुलिस विभाग में सुधार के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है. बार-बार निर्देश के बावजूद लंबित केसों पर ध्यान न देने वाले 100 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. इन अधिकारियों के पास कुल 990 लंबित केस हैं, जिनका समाधान न होने पर एसपी ने सख्त कदम उठाया है.

SP ने दिया सख्त निर्देश

SP ने निर्देश दिया है कि सभी अनुसंधानकर्ता 24 घंटे के अंदर इन केसों का प्रभार लें और लंबित मामलों का निपटारा करें. इसके अलावा, ट्रांसफर होने के बावजूद भी कई अधिकारी एक दर्जन से ज्यादा मामलों को लेकर घूम रहे थे, जिसे देखते हुए SP ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. यदि इन अधिकारियों ने निर्धारित समय में काम नहीं किया, तो उनके खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़े: बिहार में ठंड की बढ़ती मार, पटना समेत इन जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी

SP ने बड़े पैमाने पर की कार्रवाई

इस निर्णय से पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है, क्योंकि यह पहली बार है जब SP ने ऐसे बड़े पैमाने पर अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की है. SP की यह कार्रवाई लंबित मामलों के समाधान के प्रति उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है, और विभाग में सुधार की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version