फरार शराब माफिया के घर कुर्की-जप्ती, मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Bihar News: मोतिहारी के पीपराकोठी में शराब माफिया रंजीत गुप्ता के घर पुलिस ने कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की. दर्जनभर मामलों में फरार गुप्ता को आत्मसमर्पण के लिए 20 मिनट का समय दिया गया, लेकिन वह न आए. जिला परिषद सदस्य नीतू गुप्ता ने इसे राजनीतिक साजिश बताया.
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले में शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ पुलिस का कड़ा अभियान जारी है. पीपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा बाजार में पुलिस ने फरार शराब माफिया रंजीत गुप्ता के घर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की. रंजीत गुप्ता, जो जिला परिषद सदस्य नीतू गुप्ता के पति हैं, पर शराब और ड्रग्स से जुड़े दर्जनभर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहे हैं.
आत्मसमर्पण के लिए दिया 20 मिनट का समय
कुर्की की यह कार्रवाई चकिया एसडीपीओ सतेंद्र कुमार सिंह और सदर डीएसपी-2 जितेश पांडेय के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने रंजीत गुप्ता के घर पर पहुंचकर माइक के जरिए 20 मिनट का समय दिया और कहा कि वह किसी भी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दें. निर्धारित समय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी.
शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
रंजीत गुप्ता के खिलाफ शराब कारोबार और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. करीब 15 दिन पहले पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया.
पुलिस की कार्रवाई में भारी बल की तैनाती
इस कार्रवाई को लेकर जिला परिषद सदस्य नीतू गुप्ता ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी उनके पति के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. कुर्की-जप्ती के दौरान पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई प्रमुख कुमार, पीएसआई आदित्य भारद्वाज, ओमपाल, अंजू कुमारी, रामशरण पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
ये भी पढ़े: मरणोपरांत आचार्य किशोर कुणाल को मिला पद्मश्री, बिहार सरकार ने की थी पद्म विभूषण देने की अनुशंसा
कानून का डर और प्रशासन की सख्ती
इस कार्रवाई से जिले में शराब माफियाओं के बीच खलबली मच गई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. मोतिहारी पुलिस की इस सख्ती को लेकर स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं.