18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मोतिहारी में नहीं घट रहे हैं हरी सब्जी-मिर्च और आलू प्याज के दाम, बिगड़ रहा है लोगों का बजट

Bihar News: मोतिहारी में लगातार बढ़ रही सब्जियों के भाव से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. यहां पर 15 से 20 लाख की प्रतिदिन आलू प्याज की बिक्री होती है.

Bihar News: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न प्रकार के सब्जियों व मसाला के दाम में गिरावट होने का दूर दूर तक रास्ता नजर नहीं आ रहा है. जिसका सीधा असर मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार के लोगों के जेब पर पड़ रहा है. लोगों के पास इससे कैसे निजात पाया जाय इसका भी कोई तरीका नहीं है, बस लोग टक टकी लगाए हुए है कि कब सरकार की नजर इस पर होगी ताकि खाने पीने वाले इस चरम मंगाई से निजात मिल सके. विगत दो माह से आलू की कीमत में दो गुना से अधिक की वृद्धि हुईं है. कीमत 30 से 35 रुपए प्रति किलो व प्याज 40 से 45 रुपए तक बिक रहा है. फल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. सेब 120 से 200 रुपए व लाल अंगूर 400 रुपए प्रति किलो बाजार में बिक रहे है. ऐसा कोई हरी सब्जी बाजार में नहीं है जिसकी कीमत 40 से 60 रुपए प्रति किलों से कम हो, मसाला के भी दाम चरम पर है.

15 से 20 लाख की होती है आलू प्याज की प्रतिदिन बिक्री

मुख्यालय के मुख्य बाजार से आलू व प्याज के थोक विक्रेता द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन प्याज की खपत 200 से 250 क्विंटल होता है. जिससे रोज 5 से 7 लाख रुपए का कारोबार होता है. ऐसे में केवल आलू व प्याज में करीब 15 से 20 लाख का कारोबार होता है. शहर के प्रमुख प्याज कारोबारी ने बताया कि आलू की कीमत में कुछ और तेजी आ सकती है क्योंकि अभी आलू की बुआई का मौसम शुरू होने वाला है. वही प्याज की कीमत में नरमी के आसार आने वाले दिनों में हो सकता है. क्योंकि बाजार में नासिक और इंदौर से प्याज का आवक शुरू हो गया है.

Also Read: Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा, लोगों से भरी थर्मोकोल वाली नाव पलटी

इस प्रकार हैं सब्जियों के दाम

कुछ दिन पहले बाजार में टमाटर 20 से 30 रुपए प्रति किलो मिलता था. वहीं अब 80 से 100 रुपए तक प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह पालक, धनिया, मेथी और अन्य पत्तेदार सब्जियो के दाम तीन गुना तक बढ़ चुकी है. धनिया जो पहले 10 से 30 रुपए में मिलता था अब 300 रुपए किलो बिक रहा है. आलू 40, परवल 50 , गोभी 80, बंदा गोभी 50, ओल 60, कुंदरी 40 , करैला 60, भिंडी 40, नेनुआ 30, लहसुन 300, हरी मिर्च 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. लौकी 30 से 35 रुपए प्रति पिस बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें