Bihar News: मोतिहारी में कुंडवाचैनपुर एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से देशी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान घोडासहन थाना क्षेत्र के पुरनहियाकोठी निवासी विकास कुमार एवं औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना अंतर्गत धनहरा निवासी सचिन तिवारी के रूप में हुई है. इस संबंध में एसएसबी के निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से दो लोग हथियार ले कर भारतीय क्षेत्र कुंडवाचैनपुर की तरफ आने वाले है. सूचना मिलने के बाद बॉर्डर पर निगरानी व सतर्कता बढ़ाई गयी. तलाशी लेने पर कमर में छुपा कर रखे गए देशी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद कट्टा के साथ दोनों आरोपियों को कुंडवाचैनपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पिस्टल व तीन कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी के चकिया स्थित मेहसी थाना द्वारा नाकाबंदी करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम उझीलपुर स्थित गंडक नदी बांध रोड से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल तथा तीन कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र निवासी करण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गंडक नदी बांध रोड के पास एक अपराधी अपराध करने की नीयत से मंडरा रहा हैं. पुलिस ने सूचना के अधार पर छापेमारी कर पिस्टल व तीन कारतूस के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने लूटे 79 हजार
मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चाकिया-केसरिया पथ के अरपा स्कूल माधोपुर के नजदीक अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक फाइनेंस कंपनी चकिया के एजेंट से 79 हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित समस्तीपुर जिला के वारिसनगर का पप्पू शर्मा है, जो एक साल से चकिया में कार्यरत है. पीड़ित ने बताया कि हम पकड़ी दीक्षित पंचायत से चकिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने बाइक को रोक कर पिस्तौल का भय दिखाकर 79 हजार रुपये लेकर फरार हो गए, जिसको लेकर स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.