Bihar News: पौराणिक स्थल सीताकुंड धाम का होगा सर्वांगीण विकास, 6.55 करोड़ की पहली किस्त जारी
Bihar News: मोतिहारी के चकिया में स्थित पौराणिक स्थल सीताकुंड धाम का सर्वांगीण विकास किया जाना है. इसको लेकर सरकार की तरफ से 13.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है. इसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है.
Bihar News: मोतिहारी के चकिया प्रखंड के पिपरा गांव स्थित पौराणिक स्थल सीताकुंड धाम के सर्वांगीण विकास का रास्ता साफ हो गया है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इस ऐतिहासिक स्थल के विकास के लिए 13.10 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. पिछले सप्ताह, 24 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी कि सीताकुंड धाम परिसर और संपर्क पथ का विकास किया जाएगा. इस कदम से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी.
डीएम ने किया सीताकुंड का दौरा
सीएम की इस घोषणा के बाद, जिलाधिकारी सौरभ जोरावल ने सीताकुंड धाम का दौरा किया और विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 18 महीने के अंदर पूरा किया जाएगा.
पहली किस्त जारी
इस विकास परियोजना के तहत कैफेटेरिया, भव्य प्रवेश द्वार, चहारदीवारी, शौचालय ब्लॉक, दुकानों का निर्माण और साइट के समग्र विकास से जुड़े कई काम किए जाएंगे. डीएम ने आगे बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में पर्यटन विभाग की तरफ से इस परियोजना के लिए प्रथम किस्त के रूप में 6.55 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं.
ALSO READ: Bihar News: हत्या के तीन साल बाद अचानक जिंदा लौटी नवविवाहिता, सच्चाई जान सिर पकड़ लेंगे आप
स्थानीय और धार्मिक महत्व
सीताकुंड धाम का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. यह स्थल, जहां से माता सीता के स्नान की मान्यता जुड़ी हुई है, क्षेत्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रमुख केंद्र है. इसके विकास से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सरकार की इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया है. उम्मीद है कि परियोजना समय पर पूरी होगी और सीताकुंड धाम को राष्ट्रीय स्तर पर एक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी.