Loading election data...

Bihar News: मोतिहारी में दो लाख के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की भी हो रही जांच…

Bihar News: भारत नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से की गई है.

By Abhinandan Pandey | September 6, 2024 11:25 AM

Bihar News: भारत नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से की गई है. गिरफ्तार धंधेबाजों में भागलपुर का नजरे सद्दाम भी शामिल है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही है. साथ ही अन्य धंधेबाजों से भी पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार इन जाली नोटों को जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में भी खपाने की साजिश थी. बता दें कि जांच एजेंसियों को लंबे समय से धंधेबाजों के सक्रिय होने का लगातार इनपुट मिल रहा था. पुलिस को इस धंधे के सरगना नजरे सद्दाम की तलाश कर रही थी. जिसकी अब गिरफ्तारी हो गई है. नजरे सद्दाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है. जो करोड़पति बनने की लालच में जाली नोटों के क्षेत्र में आ गया.

Also Read: गया में दिनदहाड़े दुकान से लाखों रुपए की लूट, हथियार के बल पर अपराधी घर से आभूषण भी लूटे…

अन्य धंधेबाजों को भी चिन्हित कर हो रही छापेमारी

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि तीन धंधेबाजों को दो लाख जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय एजेंसियां सभी धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मिले इनपुट पर छापेमारी की जा रही है. सिंडिकेट में शामिल अन्य धंधेबाजों को भी चिह्नित किया जा रहा है. कुछ अन्य एजेंसियों को भी इस घटना के संबंध में जानकारी दी गई है.

एसपी ने बताया कि धंधेबाजों की तलाशी के दौरान दो लाख रुपए के भारतीय जाली नोट बरामद किया गया है. नजरे सद्दाम की गिरफ्तारी के सवाल पर एसपी का कहना है कि कार्रवाई पूरा होने के बाद अन्य जानकारी दी जाएगी.

Also Read: बांका में बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर मारी दो गोली, गंभीर स्थिति में युवक खुद बाइक चलाकर पहुंचा अस्पताल…

केंद्रीय एजेंसियों को लंबे समय से नजरे सद्दाम की थी तलाश

बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों को जाली नोट के धंधेबाज नजरे सद्दाम की लंबे समय से तलाश थी. कुछ दिन पहले भी एजेंसियों को नजरे सद्दाम को जाली नोटों की खेप के साथ नेपाल से भारत में आने की सूचना मिली थी. लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. जाली नोटों के तार को ध्वस्त करने और किंगपिन को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियां लगातार इस क्षेत्र में कैंप कर रही थी जो अब सफल हुआ है.

 हरतालिका तीज व्रत का सबसे शुभ मुहूर्त, जानें पूजन का सही समय, नियम

Next Article

Exit mobile version