मोतिहारी में 48 घंटे के भीतर लूट की तीन वारदातों का खुलासा, गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Bihar News: मोतिहारी जिले में पिछले 48 घंटों के भीतर लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया है. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह का मास्टरमाइंड कुख्यात समीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Anshuman Parashar | November 20, 2024 3:56 PM

Bihar News: मोतिहारी जिले में पिछले 48 घंटों के भीतर लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया है. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह का मास्टरमाइंड कुख्यात समीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने इन घटनाओं का पर्दाफाश करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था.

टेक्निकल साक्ष्यों से पकड़ाया मास्टरमाइंड

एसआईटी(SIT) की टीम ने टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट कांड का मुख्य आरोपी समीर सिंह संग्रामपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

गिरफ्तारी के बाद समीर से पूछताछ में पता चला कि उसने डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर में बैंककर्मी अवनीश कुमार से लूट की घटना को अंजाम दिया था. अवनीश ने जब इसका विरोध किया, तो उसने उसे गोली मार दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए. पिपरा कोठरी में उसने एक बाइक सवार को निशाना बनाकर छीना-झपटी की घटना को अंजाम दिया. इन तीन घटनाओं के खुलासे से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

पुलिस पर किया हमला, खुद हुआ घायल

आरोपी समीर ने बताया कि डुमरिया घाट में हुई घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को उसने छुपा दिया था. पुलिस जब उसे हथियार बरामद करने के लिए ले गई, तो उसने मौके से हथियार उठाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समीर के दोनों पैरों में गोली लगी. इसके बाद उसे तुरंत कोटवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

तीन अपराधियों का गिरोह

पुलिस जांच में पता चला कि समीर सिंह का गिरोह मुख्यतः तीन सदस्यों के साथ काम करता है. यह गिरोह संगठित तरीके से केवल लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. गिरोह में अन्य कई सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ

समीर सिंह की गिरफ्तारी और पुलिस की सख्ती ने अपराधियों में दहशत पैदा कर दी है. अपराधी के गिरफ्तारी से 48 घंटे में हुई लूट की तीन बड़ी घटनाओं का खुलासा हो गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैजिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version