22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: विनय कुमार के DGP बनते ही एक्शन में बिहार पुलिस, ‘टॉप-100’ अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

Bihar: मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि जिन अपराधियों ने अपराध से संपत्ति अर्जित की है उनके खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar: बिहार में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार के पदभार संभालते ही बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है. डीजीपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ तैयार रोडमैप की शुरुआत मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कर दी है. यहां अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. नए आपराधिक कानून के तहत जिलेभर के इनामी अपराधी, शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर, भू-माफिया समेत जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.

एसपी ने क्या बताया

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया, “सभी थाना को वैसे अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने अपराध से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है. ऐसे अपराधियों की संपति पुलिस के द्वारा जब्त की जाएगी. नए आपराधिक कानून में पुलिस को अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की शक्ति दी गई है.

सभी थानों को दिया गया निर्देश

मोतिहारी एसपी ने सभी थानों को दो-दो टॉप अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. एसपी का कहना है कि पहले राउंड में जिलेभर के टॉप-100 अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107, “अपराध में प्रयुक्त संपत्ति” से संबंधित है. यह नवीन विधि न्यायालयों को आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त मानी जाने वाली संपत्ति को कुर्क करने और जब्त करने के व्यापक अधिकार देती है.

डीजीपी विनय कुमार ने पदभार संभालते ही शनिवार को कानून व्यवस्था को पूरी सख्ती से पालन करने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि अपराधियों की संपत्ति जब्त करेंगे. इसके लिए हर थाने को विशेष कार्य सौंपे जाएंगे. हम खासकर अपराधी गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हर हाल में बिहार में कानून का राज स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence में मारे गए मजदूर के परिजनों को मुआवजा देगी बिहार सरकार, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel