Loading election data...

मोतिहारी में शराब तस्कर का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, चालक की मौत

Bihar Police: हादसे में गाड़ी पर सवार एक दारोगा और तीन चौकीदार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पुलिस गाड़ी चला रहे चौकीदार सह ड्राइवर धमेंद्र कुमार की रास्ते में मौत हो गई.

By Ashish Jha | August 19, 2024 7:42 AM
an image

Bihar Police: मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस जीप पलट जाने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा रविवार की देर शाम एनएच-27 पर बड़हरवा खुर्द गांव के समीप हुआ. गोपालगंज के महम्मदपुर थाने की निजी स्कार्पियो शराब तस्करी की सूचना पर कार का पीछा कर रही थी. अचानक पुलिस की गाड़ी पलट गई. हादसे में गाड़ी पर सवार एक दारोगा और तीन चौकीदार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पुलिस गाड़ी चला रहे चौकीदार सह ड्राइवर धमेंद्र कुमार की रास्ते में मौत हो गई.

रोड डिवाइडर से टकरा कर पलटी जीप

जानकारी के अनुसार कार में शराब लदी होने की सूचना पर महम्मदपुर पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. इस दौरान महम्मदपुर थाना क्षेत्र की सीमा से करीब छह किमी दूर बड़हरवा खुर्द गांव के समीप पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई. हालांकि, पुलिस शराब तस्करी कर लेजा रही कार की जगह पिकअप से चौकीदार को ठोकर मारने के बाद पीछा करने की बात बता रही है. इस मामले में महम्मदपुर थाने के दारोगा संजीत कुमार ने डुमरियाघाट थाने में सनहा दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि गोपालगंज के खोरमपुर चौक पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप चौकीदार को ठोकर मारकर डुमरियाघाट की तरफ भागा. पीछा करने के दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

दारोगा का गायब पिस्टल बरामद

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक दारोगा सहित दो चौकीदार जख्मी हुए हैं. इलाज के क्रम में चौकीदार धमेंद्र कुमार की मौत हो गयी है. इस हादसे के घायलों में दारोगा मोहन कुमार निराला गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर के रहने वाले हैं. चौकीदार बजरंग प्रसाद यादव, चौकीदार मदन राय महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरिया के रहनेवाले हैं. मृतक धर्मेन्द्र भी गोपालगंज के मंगलपुर निवासी थे. उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद राहत कार्य में पहुंचे किसी व्यक्ति ने दारोगा की पिस्टल गायब कर दी. हालांकि, पिस्टल बाद में मिल गई. मामले में आगे की कार्रवाई महम्मदपुर पुलिस करेगी.

Exit mobile version