शिक्षक से रिश्वत लेते हुए BEO साहब का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने की सख्त कार्रवाई

Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग में सुधार की दिशा में ACS डॉ. सिद्धार्थ के नेतृत्व में लगातार नए दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी और शिक्षक अभी भी अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार की प्रवृत्तियों से बाज नहीं आ रहे.

By Anshuman Parashar | January 16, 2025 7:43 PM
an image

Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग में सुधार की दिशा में ACS डॉ. सिद्धार्थ के नेतृत्व में लगातार नए दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी और शिक्षक अभी भी अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार की प्रवृत्तियों से बाज नहीं आ रहे. इसी कड़ी में मोतिहारी जिले के रामगढ़वा BEO रामाधार पांडेय पर रिश्वत लेने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद BEO पर कार्रवाई

रामगढ़वा बीईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शिक्षक से रिश्वत की मांग करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद मोतिहारी के डीईओ ने शिक्षा विभाग को इस मामले की गंभीरता से जांच करने की अनुशंसा की. इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने BEO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर के DEO कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया.

ये भी पढ़े: BPSC 70th री-एग्जाम के रिजल्ट पर नहीं लगेगी रोक, विवाद पर आया पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

निलंबन के बाद कार्रवाई, नए आदेश जारी

निलंबन के साथ ही शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर और भी कड़े कदम उठाए हैं. BEO से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका उत्तर असंतोषजनक पाया गया. इसके बाद विभाग ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया. साथ ही, तिरहुत प्रमंडल के उपनिदेशक को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया और DPO स्थापना मोतिहारी को उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.

Exit mobile version