16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 14 फर्जी शिक्षक हुए बेनकाब, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसी क्रम में मोतिहारी में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर बहाल 14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसी क्रम में मोतिहारी में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर बहाल 14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह कार्रवाई संग्रामपुर, हरसिद्धि, सुगौली, केसरिया, चिरैया और अन्य प्रखंडों में की गई है.

निगरानी विभाग की कार्रवाई

इस मामले में निगरानी डीएसपी की जांच में पाया गया कि इन 14 शिक्षकों ने B.E.T.E.T. के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की थी. इन शिक्षकों के खिलाफ संग्रामपुर थाने में 5, हरसिद्धि में 2, सुगौली में 1, केसरिया में 2, चिरैया में 2, कल्याणपुर और अरेराज में 1-1 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Untitled Design 3
बिहार में 14 फर्जी शिक्षक हुए बेनकाब, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला 2

शिक्षा विभाग में हड़कंप

निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद मोतिहारी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यह कोई पहली घटना नहीं है; निगरानी विभाग पहले भी दो दर्जन से अधिक शिक्षकों पर ऐसी कार्रवाई कर चुका है. अब भी कई शिक्षक, जिनमें शारीरिक शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं, विभाग की जांच के दायरे में हैं.

फर्जी बहाली पर कड़ी सजा का संदेश

बिहार सरकार का स्पष्ट संदेश है कि फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ये भी पढ़े: बिहार की राजनीति में एक और भोजपुरी स्टार ने मारी एंट्री! बोले-मैं अनपढ़ होकर जाग गया, आप…

शिक्षा में सुधार का प्रयास

बिहार सरकार और निगरानी विभाग का यह कदम न केवल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास है, बल्कि यह सुनिश्चित करने की भी कोशिश है कि योग्य उम्मीदवारों को ही अवसर मिले. फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई आने वाले समय में अन्य जिलों में भी जारी रह सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें