मोतिहारी में बिहार का पहला एमएनसीयू खुला

बिहार का पहला मदर एंड न्यू बर्न केयर यूनिट सदर अस्पताल के मातृ-शिशु केयर यूनिट एसएनसीयू के बगल में खोला गया,जिसका उद्घाटन गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:10 PM

मोतिहारी. बिहार का पहला मदर एंड न्यू बर्न केयर यूनिट सदर अस्पताल के मातृ-शिशु केयर यूनिट एसएनसीयू के बगल में खोला गया,जिसका उद्घाटन गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया. इसमें वैसे गंभीर नवजात शिशुओं को मां के साथ रखा जायेगा, जो जॉडिंस, हाइपोथेमिया, स्टेज वन एम्पेसिया, हाइपोग्लेसिमिया जैसे रोग से पीड़ित होगा. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी डॉ कुमार अमृतांशु ने बताया कि बिहार में इस तरह की व्यवस्था नहीं है, सिर्फ सफदरगंज अस्पताल नई दिल्ली में इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध है. बताया कि अभी इस यूनिट में चार बेड लगाये गये हैं. इसे मॉडल अस्पताल बनाने की चर्चाएं चल रही है. बताया कि माताओं एवं बच्चों के कपड़ा बदलने के लिए यूनिसेफ द्वारा पकड़ उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर यूनिसेफ के सीएफओ अफ्रीका निवासी मार्गेट गुआड़ा तथा विलगेट फाउंडेंशन के डॉ अंचिता नई दिल्ली के अतिरिक्त सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ श्रवण पासवान, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, यूनिसेफ के डॉ एस रेडी, जिला प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, डॉ सुरूचि स्मृति, डॉ तारिक सहित अन्य लोग मौजूद थे. बिलगेट फाउंडेशन के डॉ अंचिता ने बताया कि इस एमएनसीयू को मॉडल अस्पताल बनाया जायेगा. मॉडल अस्पताल बनाये जाने पर 12 बेड लगाये जायेंगे, जिससे आसपास के जिलों के अतिरिक्त नेपाल के लोगाें को भी काफी लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version