बिहार के अधिकांश युवा रोजगार के लिए भटकने को विवश : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल में शनिवार को जिला व प्रखंड स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:41 PM

मोतिहारी.जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल में शनिवार को जिला व प्रखंड स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केन्द्रीय वित्त आयोग की ओर से बिहार को दी जाने वाली राशि में लगातार कमी हो रही है. बीते आठ वर्षों में लगभग 61,195 करोड़ की क्षति हो चुकी है. जिलाध्यक्ष शशि भूषण राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिहार इतनी बड़ी क्षति उठाने के लिए विवश है. बिहार के अधिकांश युवा आज रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. स्मार्ट मीटर के द्वारा अडानी-अंबानी बिहार में गरीब जनता का शोषण कर रहा है. इसके लिए कांग्रेस द्वारा 19 सितंबर से न्याय यात्रा प्रारंभ किया गया है. साथ ही डबल इंजन की सरकार द्वारा बिहार में जमीन के सर्वे का जो काम चलाया जा रहा है, इसमें सरकार का नियत बिल्कुल ही गलत है. जनता का शोषण किया जा रहा है. किसी भी अंचल में जमीन का कागजात उपलब्ध नहीं है. बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर विजय शंकर पांडे, मुमताज अहमद, किरण कुशवाहा, बच्ची पांडे, मुन्नी साहनी, अरुण प्रकाश पांडे, राम कलेवर राय, अहमद अली, आबिद हुसैन,बजेन्द्र कुमार तिवारी, नंदकुमार चौबे, रमेश कुमार श्रीवास्तव, परशुराम पांडे, अजय कुमार झा, विनय कुमार सिंह, विंध्याचल यादव, सत्येंद्र नाथ तिवारी, डॉ अफरोज आलम, नेयाज अहमद खान, राजकुमार अंजुमन, संजय कुमार पांडे, सुरेंद्र पटेल, रंजन शर्मा, मनोरंजन तिवारी, धनंजय तिवारी, संजय कुमार, उपेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version