पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत
मेहता टोला भादा पथ में ओलाहा बौद्धी माई स्थान के समीप पेड़ से एक बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मेहता टोला भादा पथ में ओलाहा बौद्धी माई स्थान के समीप पेड़ से एक बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान लखौरा बिचला टोला गांव निवासी कृष्णा सहनी के पुत्र कंचन कुमार (20) के रूप में की गयी है. जैसे ही घटना घटी वैसे ही वहां स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और उसकी पहचान की जाने लगी. ओलाहा मेहता टोला पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद एवं चौकीदार तफसीर आलम खान की सूचना पर दारोगा उमेश पासवान एवं दारोगा रविरंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिये. मृतक युवक कंचन बचपन से ही अपने ननिहाल उज्जैन लोहियार में रहता था. उसके नाना रामाश्रय सहनी रिटायर्ड सैनिक है. वहीं उसकी मामी उर्मिला देवी वर्तमान में उज्जैन लोहियार की मुखिया है. उसके मामा लालबाबू सहनी ने रोते हुए कहा कि बचपन से ही अपने कंचन को परवरिश देकर बड़ा किया. उसको रोजगार देने के लिए गायघाट चौक पर पार्च्यून एवं किराना दुकान खुलवाए थे. यह कहते हुए उनका गला रूंध जा रहा था. वही पूर्व सैनिक उसके नाना रामाश्रय सहनी ने कहा कि पुत्री तारापति देवी का वह चहेता संतान था. वह सबसे छोटा नाती था. उसकी बड़ी बहन की शादी के लिए कल उज्जैन लोहियार में ही देखा सुनी हुई थी. उसकी मौत पर पूरा उज्जैन लोहियार शोक संतप्त है. गांव के सब छोटे-बड़े उसकी मौत पर शोकाकुल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है