अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, युवक की हुई मौत

चैलाहां टाल गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार एक युवक पेड़ से जा टकराया, जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 10:04 PM

बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार एक युवक पेड़ से जा टकराया, जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल वार्ड नंबर 13 निवासी शिव सहनी के (30) पुत्र एकबाल सहनी के रूप में हुआ है. सूचना मिलते ही बंजरिया थाना के प्रशिक्षु दरोगा किशन कुमार पासवान, महिला प्रशिक्षु दरोगा नीलम कुमारी सहित अन्य ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मृत युवक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार एकबाल सहनी शनिवार दोपहर में बाइक से अपने घर चैलाहां टाल से बगही पुल के तरफ जा रहा था. इसी दौरान गांव के समीप ही उसका बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई, जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी तेतरी देवी, तीन पुत्र, एक पुत्री, पिता शिव सहनी सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर गई थी, जहां मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version