चिरैया . ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के चिरैया बस स्टैंड चौक से आगे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर में पुत्र की मौत हो गयी है, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक अवनीश कुमार (20) पताही थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी व घायल उमाशंकर सिंह का पुत्र है. घटना के समय पिता-पुत्र दोनों बाइक पर सवार होकर मोतिहारी से अपने घर लौट रहे थे, इसी क्रम में बस स्टैंड चौक से थोड़ा आगे जाने पर बाइक असंतुलित होकर समान दिशा की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गयी. जिसके कारण पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने दोनों को ढाका रेफरल अस्पताल में दाखिल किया. जहां डॉक्टर ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया है. चिरैया पुलिस ने घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को जब्त कर लिया है. जबकि ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल हो गया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घायल का फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है