छेका व ईद की खरीदारी करने गया बाइक सवार को कार ने कुचला, मौत

शहर के राजाबाजार में रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 31, 2025 9:48 PM

मोतिहारी.शहर के राजाबाजार में रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. अरबाज अंसारी (20) छतौनी बड़ाबरियारपुर के अब्बास अंसारी का पुत्र था. उसकी शादी तय हो चुकी थी. ससुराल वालों ने उपहार स्वरूप बाइक भी खरीद कर उसे दे दिया था. मंगलवार को अरबाज का छेका होने वाला था. छेका व घर में ईद त्योहार की भी तैयारी चल रही थी. अरबाज ईद की खरीदारी करने ससुराल से उपहार स्वरूप मिली बाइक से बाजार गया हुआ था. इसी दौरान राजाबाजार में तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक कार छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने अरबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बताये मोबाइल नंबर पर परिजनों को घटना की सूचना दी. नगर थाने को भी घटना से अवगत कराया. दारोगा प्रमोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. कार को जब्त कर थाना लाया. इधर सदर अस्पताल में अरबाज ने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है