वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

एनएच 28 पर थाना क्षेत्र के खड़वा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:35 PM

बंजरिया. एनएच 28 पर थाना क्षेत्र के खड़वा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना सोमवार देर संध्या की है. सूचना मिलते ही बंजरिया थाना के प्रशिक्षु दारोगा सोनेलाल कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक का पहचान थाना क्षेत्र के चैलाहां कोठी निवासी शिवनाथ सहनी का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सहनी है.

मिली जानकारी के अनुसार वह झाकिया चौक की ओर से अपने घर चैलाहां कोठी अपाची बाइक से लौट रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उसे खडवा पुल के समीप रौंद दिया. जिस घटना में वह पूरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बंजरिया थाना के दारोगा संजय कुमार यादव ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही हैं.

हाथ से मेंहदी छूटने से पहले उठी अस्थी

बीते 7 दिन पूर्व यानि 2 दिसंबर तक जिस युवक के लिए घर में लग्न गीत के साथ खुशियां मनाई जा रही थीं. उसे घर में 7 दिनों के अंदर उसकी चिता उठ गयी. सोमवार का दिन परिजनों के लिए काल का दिन बन कर रह गया. घटना के बाद सभी भगवान को कोश रहे हैं. मृतक नीतीश का शादी 02 दिसंबर को रघुनाथपुर थाना के सपही में हिन्दू रीति रिवाज से हेमंती कुमारी से संपन्न हुई थी. शादी के बाद घर में खुशियां का माहौल था. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर थी. घटना की सूचना जैसे ही नव नवेली मृतक की पत्नी हेमंती को मिली वह जमीन पर बेदहाश होकर जमीन पर गिर पड़ी. घटना के बाद मृतक के पिता शिवनाथ सहनी, माता, भाई सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. शिवनाथ सहनी के तीन पुत्रों में नीतीश सबसे बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version