पिपरा . पिपरा ओवर ब्रिज पास सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया गांव निवासी रामबाबु साह का पुत्र रंजीत कुमार था. वह अपनी बहन के से मिलने कुड़िया आया था. बहन से मिलकर बाइक से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन से बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार रंजीत की मौत घटना स्थल पर हो गयी. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर रंजीत की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है